Honda Shine: भारत की बेहतरीन 125cc बाइक अब मिलेगी सबसे कम कीमत पर, 60kmpl माइलेज

Join WhatsApp Group Join Now
Job Group Join Now

Honda Shine 125 Bike : हमारे देश के बाइक मार्केट में होंडा की सबसे लोकप्रिय और पैसा वसूल बाईक साइन 125 सीसी का हाल ही 2025 का नया मॉडल जारी हो चुका है. होंडा कंपनी द्वारा इस नए मॉडल में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है.

देश के ऐसे युवा जो Honda Shine 125 बाइक को काफी पसंद करते हैं एवं खरीदना चाहते हैं तो आपको इसमें बेहतरीन हैलोजन हेडलैंप, पेट्रोल टैंक और स्टाइलिश क्रोम बॉडी कलर मिरर आदि सुविधाएं दी जा रही है.

Honda Shine 125 2025

होंडा कंपनी की इस नए मॉडल वाली साइन 125 सीसी में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ बेहतरीन बैठने के लिए सीट उपलब्ध कराई गई है. कंपनी द्वारा बाइक को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे बदलाव किए हैं. होंडा शाइन 125cc में साइलेंट स्टार्ट, घर्षण काम करने वाला फीचर, पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ काफी बेहतरीन एवं दमदार इंजन दिया जा रहा है.

इंजन

Honda Shine 125cc के इस नए मॉडल में कंपनी द्वारा 123cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन नए मॉडल में फिट किया गया है. जोकि 7500 आरपीएम पर 10.74 PS की पावर जेनरेट करता है, यह पावर ग्राहकों को बाइक चलाते समय आसानी से महसूस हो सकती है.

माइलेज

होंडा शाइन 125cc नए मॉडल के इंजन में बदलाव के साथ माइलेज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. यदि आप ट्रैफिक और सवारी के नजरिया से देखें तो आपको 55-60/किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिलेगी. इसके अलावा कंपनी द्वारा साइन बाइक में हमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जा रहा है.

सुरक्षा

Honda Shine 125 2025 बाइक में हमें ड्रम एवं डिस्क दोनों वेरिएंट उपलब्ध करवाए गए हैं. इन दोनों में आसन एवं सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेक सिस्टम शामिल किया गया है. इसके अलावा इस बाइक में हमें ट्यूबलेस टायर कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं जो उबड़-खाबड़ और खराब सड़कों पर चलने पर कोई खतरे की बात नहीं है.

फीचर्स

होंडा साइन 2025 के नए मॉडल में पिछले वर्ष के मॉडल की तुलना में कई अन्य एवं एडवांस्ड फीचर उपलब्ध करवाए गए हैं. जैसे इंजन किल स्विच, स्मार्ट हैलोजन हेडलैंप, हाई पास लाइट स्विच, सेल्फ और किक स्टार्ट, इसके अलावा एनालॉगोमीटर एवं मजबूत बॉडी बाइक में दी गई है.

आरामदायक सीट

Honda Shine 125cc मॉडल में कंपनी द्वारा ग्राहक की सुविधा अनुसार सीट में कई सारे बदलाव किए हैं. जैसी पिछले मॉडल की तुलना में सेट की लंबाई को बढ़ाया गया है एवं आरामदायक सीट बनाई गई है. इसके अलावा इस बाइक में हमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल स्प्रिंग रियर शॉक अब्जॉर्बर दिए जा रहे हैं.

कीमत

होंडा शाइन 125cc 2025 की कीमत भारतीय बाइक मार्केट में वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. होंडा शाइन 125cc की बाइक की कीमत एक्स शोरूम कीमत के अनुसार 79,800 से लेकर 84,000 रुपए तक पहुंच सकती है.

Leave a Comment

Gift WhatsApp Join WhatsApp